१७वें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड
by Prashant Kapadia/NHN

ट्रांसमीडिया के जस्मिन शाह ने मुंबई के वर्सोवा वेलफेयर ग्राउंड में १७वां ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड का आयोजन किया जहाँ ३००० से ज़्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया। ये अवार्ड गुजराती टीवी सीरियल ,मुंबई और गुजरात के गुजराती नाटक और गुजराती फिल्मों को दिया जाता है। जस्मिन शाह ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रीयादा किया। आये मेहमानों में से कुछ थे – रश्मि देसाई ,बिंदु ,अवनि मोदी ,दीपशिखा ,जयंतीलाल गाड़ा ,आनंद पंडित ,अरविन्द वेगड़ा ,भरत शाह , ब्राईट के योगेश लखानी , धर्मेश मेहता ,मनोज देसाई , जतिन पुरोहित ,आनंदी त्रिपाठी ,ममता सोनी। ये अवार्ड पहले कलर्स गुजराती पे दिखाया जायेगा और बाद में सोहम टीवी पर। रश्मि देसाई को उनकी पहली गुजराती फिल्म सुपरस्टार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला वहीँ टीवी के जानेमाने निर्देशक धर्मेश मेहता को उनकी फिल्म पप्पा तमने नाही समजाय के लिए बेस्ट निर्देशक का अवार्ड मिला। इस अवार्ड में रश्मि देसाई, अरविन्द वेगड़ा और अवनि मोदी ने कमाल का डांस परफॉर्म किया।
Previous Article